नई दिल्ली: याद हो आपको हमने बताया था कि मार्च माह की समाप्ति के साथ ही क्रिकेटर की जर्सी पर लिखा हुआ स्टार इंडिया भी हट जाएगा. वही अब खबर आई है कि टीम इंडिया को नया स्पॉन्सर मिल गया है. यह स्पॉन्सरशिप OPPO मोबाइल ने ली. अब हमे इंडिया टीम की जर्सी पर जल्दी ही OPPO लिखा हुआ नज़र आएगा.
बताते चले कि OPPO मोबाइल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से करार किया है. यह करार पांच साल के लिए हुआ है. जो अप्रैल माह 2017 से लागू हो जाएगा. जानकारी के लिए बता दे कि स्टार इंडिया ने 1 जनवरी 2014 को टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप 5 साल के लिए ली थी. जो 31 मार्च को समाप्त होने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि बीसीसआई ने OPPO के साथ यह डील 538 करोड़ रूपये से ज़्यादा में की है. वही सूत्र यह भी बताते है कि स्टार इंडिया की बिड द्विपक्षीय मुकाबले के हर मैच के लिए 19.2 मिलियन की होती थी. ज्ञात हो आपको की OPPO एक चाइनीज मोबाइल कंपनी है. इसका कंपनी का मुख्य बिजनेस ही मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग का है.
IND Vs AUS : रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच, ऑस्ट्रेलिया ने गवाएं 6 विकेट
IND Vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरे
IND Vs AUS : 274 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिला 188 रनों का लक्ष्य